Sports

वाई कान ज़ी ,नीदरलैंड ( निकलेश जैन ) शतरंज का विम्बलडन कहे जाने वाले टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज का इस वर्ष 85वां संस्करण खेला जाएगा । 1938 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट को पहले हूगोवेंस ओपन के नाम से  जाना जाता था फिर इसे 1999 से कोरस इंटरनेशनल के नाम से जाना गया और 2007 के बाद से इसे टाटा स्टील शतरंज के नाम से जाना जाने लगा । शतरंज इतिहास मे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा 8 बार मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें जीता है उनसे पहले यह रिकॉर्ड भारत के विश्वनाथन आनंद के नाम था जिन्होने इसे पाँच बार जीता था । खैर इस बार बड़ी बात यह है की भारत के तीन प्रमुख युवा खिलाड़ी डी गुकेश,अर्जुन एरिगासी और आर प्रज्ञानन्दा पहली बार इसके मास्टर्स वर्ग में एक साथ खेलते नजर आएंगे । इन तीनों के अलावा नॉर्वे के मेगनस कार्लसन , यूएसए से फबियानों करूआना , वेसली सो और लेवान अरोनियन ,चीन के डिंग लीरेन ,नीदरलैंड के अनीश गिरि और जॉर्डन वान फॉरेस्ट ,रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट ,ईरान के परहम मघसूदलू ,उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव और जर्मनी के विसेंट केमर खेलते हुए नजर आएंगे । सभी खिलाड़ी राउंड रॉबिन आधार पर 13 राउंड का मुक़ाबला खेलेंगे ।