Sports

विज्क आन जी , नीदरलैंड ( निकलेश जैन ) शतरंज का विम्बलडन कहे जाने वाले टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के 86वें संसकरण के पहले दिन ही कई रोमांचक मुक़ाबले देखने को मिले । पहले दिन खेले गए सात मुकाबलों में कुल 4 के परिणाम जीत और हार के तौर पर सामने आए जबकि तीन मुकाबलों बेनतीजा रहे । 

भारत के विदित गुजराती का सामना पहले राउंड में ही विश्व चैम्पियन डिंग लीरेन से था , सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए निमजों इंडियन ओपनिंग में विदित बेहतर नजर आ रहे थे पर 38 चालों में खेल बराबरी पर समाप्त हुआ । आर प्रज्ञानन्दा का सामना था ईरान के परहम मघसूदलू से और इस मुक़ाबले में भी कोई परिणाम नहीं निकला और बाजी 44 चालों के बाद बेनतीजा रही । भारत के डी गुकेश और उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक के मुक़ाबले पर सबकी निगाहे थी और गुकेश नें अपने वजीर के बदले दो घोडे और एक ऊंट लेकर खेल को रोचक बना दिया था पर दोनों तरफ से संतुलित चालों के चलते खेल 37 चालों में ड्रॉ पर समाप्त हुआ । अन्य चारों मैच के परिणाम निकले , रूस के यान नेपोमनिशी नें नीदरलैंड के मैक्स वार्मेर्दन को मात दी तो फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा को वान योर्डन फॉरेस्ट पर रोमांचक जीत मिली ,नीदरलैंड के अनीश गिरि नें चीन की महिला विश्व शतरंज चैम्पियन के खिलाफ एक लगभग ड्रॉ बाज़ी जीती तो चीन के वे यी नें जर्मनी के अलेक्ज़ेंडर दोनचेंकों को पराजित किया । 

PunjabKesari