Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टी20 विश्व कप 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है और ऑस्ट्रेलिया स्थित सात शहरों में मैचों की मेजबानी की जाएगी। टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच होगा जिसमें 16 टीमें खिताब के लिए एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करेंगे। भारत अपने अभियान की शरुआत चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ मुकाबले से करेगा। 

टी20 विश्व कप 2022 में भारत के कुल 5 मुकाबले होंगे। भारत मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 23 अक्तूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगा। इसके बाद भारत 27 अक्तूबर को ए2 टीम से टक्कर सिडनी में ही होगी। तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला जाएगा जो पर्थ स्टेडियम में होगा। चौथा मैच 2 नवम्बर को बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेला जाएगा जबकि पांचवां मैच बी1 टीम के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ें : टी20 विश्व कप 2022 का शेड्यूल जारी, भारत-पाक के बीच फिर देखने को मिलेगा महा मुकाबला

टी20 विश्व कप 2022 में भारत का पूरा शेड्यूल : 

23 अक्टूबर - भारत बनाम पाकिस्तान - दोपहर 1:30 बजे - एमसीजी, मेलबर्न

27 अक्टूबर - भारत बनाम ए2 - दोपहर 12:30 बजे - एससीजी, सिडनी 

30 अक्टूबर - भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका - शाम 4:30 बजे - पर्थ स्टेडियम, पर्थ 

2 नवंबर - भारत बनाम बांग्लादेश - दोपहर 1:30 बजे - एडिलेड ओवल, एडिलेड 

6 नवंबर - भारत बनाम बी1 - दोपहर 1:30 बजे - एमसीजी, मेलबर्न