Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : शूटिंग में एक और पदक की उम्मीद लगाई जा सकती है क्योंकि 31 जुलाई बुधवार को भारत के स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) ने पेरिस ओलंपिक (Olypics) में पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। हालांकि ऐश्वर्य प्रताप सिंह चूके इस स्पर्दा के फाइनल में जगह बनाने से चूक गए जिनसे उम्मीदें लगाई जा रही थी। 

कुसाले क्वालीफाइंग दौर में 590 का स्कोर करके सातवें स्थान पर रहे। वहीं ऐश्वर्य प्रताप 589 का स्कोर करके 11वें स्थान पर रहे। शीर्ष आठ निशानेबाज ही फाइनल के लिये क्वालीफाई करते हैं। चीन के लियू युकून 594 स्कोर करके शीर्ष पर रहे जो ओलंपिक क्वालीफिकेशन का रिकॉर्ड है। पेरिस ओलंपिक में भारत को मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में भी कांस्य दिलाया है। 

ये भी पढ़ें : Paris Olympics : मनु भाकर ने रचा इतिहास, एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी

ये भी पढ़ें : Paris Olympics : ओलिंपिक्स में भारत का सबसे बड़ा शूटिंग दल, पहली बार महिलाएं अधिक