Sports

नई दिल्ली : दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार आगामी विश्व चैंपियनशिप का टिकट पाने के लिए 20 अगस्त को राजधानी के केडी जाधव कुश्ती स्टेडियम में 74 किग्रा वर्ग के ट्रायल में उतरेंगे। भारतीय कुश्ती महासंघ ने बुधवार को बताया कि 19 अगस्त को लखनऊ में महिलाओं के चार गैर ओलंपिक वर्गों 55 किग्रा, 59 किग्रा, 65 किग्रा और 72 किग्रा के ट्रायल होंगे जबकि 20 अगस्त को केडी जाधव कुश्ती स्टेडियम में 74 किग्रा के ओलंपिक वजन वर्ग तथा 61 किग्रा, 70 किग्रा, 79 किग्रा और 92 किग्रा के गैर ओलंपिक वजन वर्गों के ट्रायल होंगे।

सुशील के 74 किग्रा वजन वर्ग का ट्रायल पिछले महीने होना था लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी पहलवानों के चोटिल होने के कारण इस ट्रायल को अगस्त में कराने का फैसला लिया गया था। सुशील के इस वजन वर्ग में प्रवीण राणा, जीतेंद्र और अमित धनखड़ हैं लेकिन राणा ने चोट के कारण ट्रायल से अपना नाम वापस ले लिया है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के लिए केडी जाधव कुश्ती स्टेडियम में ही हुए ट्रायल में सुशील और राणा के बीच विवाद हुआ था जबकि रिंग से बाहर उनके समर्थकों में झड़प हो गई थी।