Sports

मुंबई : भारतीय टीम को मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा का कार्यकाल खत्म होने के बाद नए चयनकर्ता मिल गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने घोषणा की है कि सीनियर सलेक्शन कमेटी के लिए सुनील जोशी और हरविंदर सिंह का नाम फाइनल किया गया है जो चयन समिति की 5 सदस्यीय समिति वाली टीम का हिस्सा होंगे।

पूर्व भारतीय खिलाडिय़ों मदन लाल, सुलक्षणा नाईक और आरपी सिंह की मौजूदगी वाली सीएसी ने दक्षिण मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में चयन की प्रक्रिया आरंभ की थी। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्पष्ट कर दिया है कि नया चयन पैनल ही 12 मार्च से धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला की टीम का चयन करेगा।

जानें सिलेक्टर्स का क्रिकेट रिकॉर्ड

sunil-joshi-will-be-the-chief-selector-harvinder-included-in-the-committee

सुनील जोशी : 1996 से 2000 तक भारतीय टीम के लिए 15 टेस्ट, 1991 से 2001 तक 69 वनडे खेले। टेस्ट में वह 41 तो वनडे में 69 विकेट चटका चुके हैं।

sunil-joshi-will-be-the-chief-selector-harvinder-included-in-the-committee

हरविंदर सिंह : अमृतसर के हरविंदर सिंह पूर्व तेज गेंदबाज हैं। वह 3 टेस्ट और 16 वनडे मैच 1998 से 2001 के दरमियान खेल चुके हैं। टेस्ट में उन्हें चार तो वनडे में 24 विकेट मिले।