Sports

न्यूयार्क: पूर्व चैंपियन समंथा स्टोसुर और विंबलडन में शानदार प्रदर्शन करने वाली कोको गॉफ को मंगलवार को अमेरिकी ओपन के लिए वाइल्ड कार्ड दिया गया। पंद्रह साल की गॉफ ने क्वालीफाइंग के जरिये विंबलडन के मुख्य ड्रा में जगह बनाई जहां पहले दौर में उन्होंने पांच बार की चैंपियन वीनस विलियम्स को हराया। 

PunjabKesari
वह अंतत: चौथे दौरे में सिमोना हालेप के खिलाफ हार गई तो बाद में चैंपियन बनीं। गॉफ के अलावा आठ वाइल्ड कार्ड धारकों में चार और किशोरी हैं। इसमें अमेरिका की 17 साल की तीन खिलाड़ी कैटी मैकनैली, वाइटनी ओसिग्वे और केटी वोलीनेट्स तथा फ्रांस की 16 साल की डायने पैरी शामिल हैं।

आस्ट्रेलिया की 35 साल की 2011 की चैंपियन स्टोसुर को भी वाइल्ड कार्ड दिया गया है। पुरुष वर्ग में अमेरिका के ब्योर्न फ्रेटेंगेलो, मार्कोस गिरोन, डेनिस कुडला, जैक सोक, अर्नेस्टो एस्कोबेडो और जकारी स्वादा को वाइल्ड कार्ड दिया गया है। फ्रांस टेनिस महासंघ ने अमेरिकी महासंघ के साथ करार के तहत एंटोनी हाओंग को वाइल्ड कार्ड दिया है जबकि इसी व्यवस्था के तहत टेनिस आस्ट्रेलिया को एक वाइल्ड कार्ड धारक की घोषणा करनी है।