Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: हरफनमौला बेन स्टोक्स के बल्ले और गेंद के जौहर के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को वेस्टइंडीज को 113 रन से हराकर श्रृंखला में वापसी की। ऐसे में मैनचेटर टेस्ट जीतने के बाद इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स जीत का श्रेय सभी खिलाड़ियों को दिया है। बता दें, स्टोक्स ने 57 गेंद में नाबाद 78 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और चार चौके शामिल थे। 

PunjabKesari
दरअसल, मैच जीतने के बाद बातचीत में स्टोक्स ने कहा, 'मैं ठीक हूं। शरीर में काफी अकड़न लग रही थी। मैंने स्टुअर्ट ब्रॉड से कहा था कि मुझे अकड़न महसूस हो रही है। आपको क्या लगता है और उन्होंने कहा था कि रूक जाओ। ऐसा ही कुछ मेरे साथ 3-4 साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए हुआ था। मैं रिस्क नहीं ले सकता था। मैंने समझदारी भरा फैसला लिया और अपने शरीर की सुनी।'

PunjabKesari
स्टोक्स ने आगे कहा, 'मैं हमेशा वही करूंगा, जो मुझे करने के लिए कहा जाएगा।' स्टोक्स ने कहा, 'दोनों पारियों में अलग भूमिका अदा की। तीसरी पारी सिंपल थी। हम जितना अधिक स्कोर कर सकते थे, हमें करना था। लेकिन 11 ओवरों में 90 रन रन ने हमें खेल में बढ़त दिलाई। इसका ज्यादा क्रेडिट गेंदबाजों को जाता है, जिन्होंने नई गेंद से गेंदबाजी की। हमारे बीच बैटिंग ऑर्डर को लेकर कुछ बातचीत हुई। यह काफी सकारात्मक कदम था।'

PunjabKesari
गौर हो कि बारिश के कारण पूरे एक दिन का खेल धुलने के बावजूद मिली इस जीत के नायकों में आखिरी दिन सुबह 57 गेंद में नाबाद 78 रन बनाने वाले स्टोक्स के साथ कल नई गेंद से कैरेबियाई बल्लेबाजी की रीढ तोड़ने वाले ब्रॉड भी रहे जो पहले मैच से बाहर रहे थे। तीसरा और आखिरी मैच 24 जुलाई से यहीं खेला जाएग। वेस्टइंडीज अगर यह श्रृंखला ड्रा करा लेती है तो विजडन ट्राफी उसके पास रहेगी क्योंकि पिछले साल उसने इंग्लैंड को घरेलू श्रृंखला में हराया था।