Sports

जालन्धर : बॉल टेंपरिंग में एक साल बैन के बाद वापस ऑस्ट्रेलिया टीम में आए स्टीव स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान शानदार वापसी की है। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने में व्यस्त है। इन्हीं मैचों के दौरान स्टीव स्मिथ ने एक हाथ से एक अविश्वसनीय कैच पकड़कर सबको हैरान कर दिया। 

खास बात यह है कि स्टीव स्मिथ की शानदार कैच को क्रिकेट ऑस्टे्रलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाऊंट पर भी पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट में कैप्शन दिया है- He’s baaaaaack!!!! Steve Smith with a cracking catch in his return to Aussie colours.
यानी- वह वापस आया। ऑजी कलर में वापसी करते हुए स्टीव स्मिथ की शानदार कैच। पहले देखें वीडियो-
 

आईपीएल में रहा शानदार रिकॉर्ड
टीम ऑस्ट्रेलिया से जुडऩे से पहले स्टीव स्मिथ ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 319 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने कप्तानी संभालते हुए अपनी टीम के प्लेऑफ के लिए कदम भी बढ़ाए लेकिन जैसे ही वह ऑस्ट्रेलिया लौट गए पीछे से राजस्थान प्लेऑफ का अपना महत्वपूर्ण मैच हार गई। बहरहाल स्मिथ के साथ बॉल टेंपरिंग में बैन झेलने वाले डेविड वार्नर का आईपीएल सत्र सबसे अच्छा रहा। उन्होंने 13 मैचों में अपने टीम के लिए 692 रन ठोके।