Sports

 

बर्न (स्विटजरलैंड): वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन से खिलाड़ियों के हटने का सिलसिला जारी है और अब स्विटजरलैंड के टेनिस खिलाड़ी स्टेनिस्लास वावरिंका ने भी इस महीने के अंत में होने वाले यूएस ओपन से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया है।

यूएस ओपन का आयोजन 31 अगस्त से न्यूयॉकर् में होना है लेकिन यहां फैले कोरोना वायरस को देखते हुए विश्व के नंबर दो खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल और विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया कीएश्ले बार्टी सहित कई खिलाड़यिों ने इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था। यूएस ओपन का आयोजन दर्शकों के बिना होना है लेकिन कठिन प्रोटोकॉल और कोरोना वायरस के कारण स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए कई खिलाड़यिों ने इससे अपना नाम वापस ले लिया है।