Sports

खेल डैस्क : राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज कर ली। हैदराबाद के लिए घरेलू मैदान पर खेले गए सात मुकाबलों में छठी जीत रही। यही नहीं, हैदराबाद आईपीएल इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के उड़ाने वाली टीम भी बन गई हैं। सीजन शुरू होने से पहले यह रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम पर था जिसपर अब हैदराबाद ने कब्जा जमा लिया है। इस लिस्ट में आरसीबी भी है। उम्मीद है कि आगामी मुकाबले रोचक होंगे।

 

एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमें
160 - एसआरएच (आईपीएल 2024)
157 - आरसीबी (आईपीएल 2024)
145 - सीएसके (आईपीएल 2018)
144 - सरे (टी20 ब्लास्ट 2023)
143 - केकेआर (आईपीएल 2019)

 

SRH vs PBKS, Sunrisers Hyderabad, IPL history, IPL 2024, IPL news, SRH बनाम PBKS, सनराइजर्स हैदराबाद, आईपीएल इतिहास, आईपीएल 2024, आईपीएल समाचार

 


वहीं, टीम को जीत दिलाकर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि यह बहुत अच्छा है, यह अद्भुत है। हमने यहां 7 में से 6 मुकाबले जीते हैं। इस सीजन में बहुत से लोग आए हैं, लेकिन हमने शानदार क्रिकेट खेला है और कुछ मजा लिया है। हमारे पास लोगों का बढ़िया समूह है। वह (अभिषेक) अद्भुत हैं। मैं उसे गेंदबाजी नहीं करना चाहूंगा। यह डरावना है क्योंकि वह न केवल तेज गेंदबाजों के खिलाफ बल्कि स्पिनरों के खिलाफ भी आजादी के साथ खेलता है। नीतीश एक स्तरीय खिलाड़ी हैं, अपनी उम्र से अधिक परिपक्व दिखते हैं, खेल को वास्तव में अच्छी तरह से सारांशित करते हैं, वह हमारे शीर्ष क्रम के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं। बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रहा हूं, आगे क्या होगा इसके लिए उत्साहित हूं।

 

ऐसा है मुकाबला 
सनराइजर्स हैदराबाद ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रभसिमरन सिंह की 45 गेंद में 71 रन की पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट के नुकसान पर 215 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में टीम ने शुरूआत में ही आक्रामक रूख अपनाया जो अंत में थोड़ा धीमा हुआ लेकिन टीम पांच विकेट रहते जीत दर्ज करने में कामयाब रही। इसी के साथ ही हैदराबाद अब टॉप 2 में आ गई है। 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
सनराइजर्स हैदराबाद :
अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांथ, टी नटराजन
पंजाब किंग्स : प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, रिली रोसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), आशुतोष शर्मा, शिवम सिंह, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, हर्षल पटेल, राहुल चाहर