स्पोर्ट्स डेस्क : सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2020 का 56वां मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। मुंबई पहले से ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और वह इस मैच में 20 अंक प्राप्त करने के लिए उतरेगी। वहीं हैदराबाद के लिए ये मैच करो या मरो वाला होगा क्योंकि यदि हैदराबाद जीता तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगा नहीं तो उसे प्लेऑफ से बाहर होगा पड़ेगा।

हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में 15 बार आमना-सामना हुआ है जिस दौरान सनराइजर्स ने 7 और मुंबई ने 8 बार जीत दर्ज की है। इस आंकड़े को देखकर कहना मुश्किल है कि किस टीम का पलड़ा भारी है।

मुंबई और हैदराबाद के बीच खेला गया पिछला मैच
इससे पहले दोनों टीमों के बीच 4 अक्तूबर को मैच खेला गया था जिसमें मुंबई ने हैदराबाद को 34 विकेट से मात दी थी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट गंवाकर 208 रन बनाए थे जिसके जवाब में सनराइजर्स 7 विकेट गंवाकर 174 रन ही बना सके थे।
पिछले पांच मैच
हैदराबाद ने पिछले पांच मैचों में 3 जीते हैं जबकि 2 में हार मिली है।
वहीं मुंबई ने लगातार 2 जीत के साथ पिछले पांच मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है और 2 में हार का मुख देखा है।

अंक तालिका में वर्तमान स्थिति
मुंबई 13 मैचों में 9 जीत के साथ 18 अंक लेकर पहले स्थान पर है।
वहीं सनराइजर्स 13 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हासिल करते हुए पांचवें नम्बर पर है।
टाॅप परफार्मर

बल्लेबाज
डेविड वार्नर (SRH) - 444 रन
क्विंटन डी कॉक (MI) - 418 रन
मनीष पांडे (SRH) - 380 रन
सूर्यकुमार यादव (MI) - 374 रन
इशान किशन (MI) - 362 रन
जॉनी बेयरस्टो (SRH) - 345 रन

गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह (MI) - 23 विकेट्स
ट्रेंट बोल्ट (MI) - 20 विकेट्स
राशिद खान (SRH) 18 विकेट्स
राहुल चाहर (MI) - 15 विकेट्स
टी. नटराजन (SRH) - 14 विकेट्स
संदीप शर्मा (SRH) - 10 विकेट्स