Sports

 

यूएसए ( निकलेश जैन ) अमेरिका के ब्लिट्ज़ नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी हिकारु नाकामुरा नें चौंथे और अंतिम क्वाटर फाइनल मे रूस के ब्लादिमीर फेडोसीव को बेहद ही एकतरफा अंदाज मे – 21.5 - 5.5 के अंतर से पराजित करते हुए सेमी फाइनल मे प्रवेश कर लिया साथ ही अब उनका सामना अब सेमी फाइनल मे हमवतन वेसली सो से होना तय हो गया है । जबकि विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन का सामना फ्रांस के मकसीम लागरेव से होना तय हो गया है । दोनों के बीच हुए तीन फॉर्मेट के मुक़ाबले मे नाकामुरा नें कभी भी फेडोसीव को राहत की कोई सांस नहीं लेने दी और पहले ही सेट से उनको धराशायी कर दिया ,नाकामुरा नें सबसे पहले 5+1 के आठ मुकाबलो मे 90 मिनट तक अपना वर्चस्व ऐसा बनाया की 8-0 के स्कोर के साथ पहला सेट अपने नाम किया  । दूसरे सेट मे 3+1 के 9 मूकाबलों मे नाकामुरा के खिलाफ फेडोसीव नें 2 जीत और 2 ड्रॉ से कुछ अंक तो बनाए पर 5 जीत से नाकामुरा नें इस सेट को भी 6-3 से जीत लिया और कुल स्कोर 14-3 कर दिया । इसके बाद बचा हुआ मैच वैसे भी एक औपचारकिता था और 1+1 बुलेट के 9 मुकाबलों मे नाकामुरा के खाते 6 और जीत आई 1 मुक़ाबला ड्रॉ रहा और फेडोसीव 2 जीत हासिल कर सके और नाकामुरा नें तीसरा सेट 6.5-2.5 से जीत लिया और कुल स्कोर 21.5 - 5.5 के भारी अंतर से जीत दर्ज कर सेमी फाइनल मे प्रवेश किया