Sports

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) चैस कॉम स्पीड चैस ऑनलाइन टूर्नामेंट के क्वाटर फाइनल मुक़ाबले में भारत के ग्रांड मास्टर निहाल सरीन नें विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी चीन के डिंग लीरेन को पराजित करते हुए सेमी फाइनल में जगह बना ली है , यह लगातार दूसरा मौका है जब किसी प्ले ऑफ में उन्होने विश्व नंबर 2 खिलाड़ी को पराजित किया है,इससे पहले निहाल नें डिंग को ग्लोबल चैंपियनशिप के प्ले ऑफ में मात दी थी । बड़ी बात यह रही की निहाल नें यह मैच अंत में लगभग एकतरफा बना दिया ।

स्पीड चैस के फॉर्मेट के अनुसार पहले सेट में 90 मिनट तक 5 मिनट + 1 सेकंड के नौ मुक़ाबले हुए जिसमें डिंग और निहाल 4.5-4.5 से बराबरी पर रहे । इसके बाद दूसरे सेट में 60 मिनट तक 3 मिनट +1 सेकंड के 8 मुक़ाबले हुए और इस बार निहाल 5-3 से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे और 9.5-7.5 से आगे हो गए पर इसके बाद तीसरे सेट में निहाल ने अद्भुत खेल दिखाया और कुल 1मिनट + 1 सेकंड के 9 बुलेट मुकाबलों में 7.5-1.5 से विशाल जीत दर्ज की और ओवर ऑल 17-9 के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर ली और सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया ।