Sports

सिडनी : विश्व के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल की अगुवाई में स्पेन ने बुधवार को पहले एटीपी कप टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जबकि अर्जेंटीना भी अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रहा। सिडनी, ब्रिस्बेन और पर्थ में छह दिन तक चले राउंड रोबिन मुकाबलों के बाद 24 में से आठ टीमें क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया, सर्बिया, रूस और ब्रिटेन मंगलवार को ही नाकआउट में अपनी जगह पक्की कर चुके थे जबकि स्पेन और अर्जेंटीना ने अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहकर बुधवार को अंतिम आठ में जगह बनाई।

बेल्जियम और कनाडा दूसरे स्थान पर रहने वाली सर्वश्रेष्ठ टीमों के रूप में क्वार्टर फाइन में पहुंची। सभी क्वार्टर फाइनल सिडनी में होंगे जिसमें गुरुवार को आस्ट्रेलिया का सामना ब्रिटेन से जबकि अर्जेंटीना का रूस से होगा। नोवाक जोकोविच की अगुवाई वाला सर्बिया शुक्रवार को कनाडा से जबकि स्पेन का बेल्जियम से मुकाबला होगा। नडाल को जापान के योशिहितो निशियोका से कड़ी चुनौती मिली लेकिन आखिर में वह 7-6 (7/4), 6-4 से जीत दर्ज करने में सफल रहे।