Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि आईपीएल में जब वह कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान थे तो उन्हें कप्तानी में ज्यादा छूट नहीं दी गई थी। जीतनी मेरे बाद के कप्तान गौतम गंभीर को मिली थी। बता दें, आईपीएल का पहला सीजन 2008 में खेला गया था, उस समय सौरव गांगुली इस टी20 लीग के स्टार क्रिकेटर थे। 

PunjabKesari
दरअसल, एक क्रिकेट वेबसाइट से बातचीत के दौरान गांगुली ने कहा, 'मैं एक इंटरव्यू में देख रहा था जहां गौतम गंभीर ने बताया था कि शाहरुख खान ने उन्हें कहा था कि यह आपकी टीम है और वो इसमें दखल नहीं देंगे। मैंने भी उन्हें पहले सीजन में यह ही कहा था, आप मेरे ऊपर छोड़ दीजिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा, 'आप देखिए आईपीएल की बेस्ट टीम वही हैं, जहां खिलाड़ियों पर टीम को छोड़ दिया जाए।

PunjabKesari
सीएसके को देखिए, महेंद्र सिंह धोनी इसे चलाते हैं। मुंबई इंडियंस में कोई भी रोहित शर्मा की बात नहीं काटता है, कोई नहीं कहता उनसे कि इन खिलाड़ियों को टीम में जगह दो। वहां दिक्कत विचार की थी, कोच को चार कप्तान चाहिए थे, तो विचारों में मतभेद था। मुझे चार कप्तान चाहिए फिर मैं अपनी तरह से टीम को चलाऊंगा।'

PunjabKesari
गौरतलब है कि दादा के क्रिकेट करियर पर नजर डाले तो उन्होंने साल 2008 में नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलकर अंतरराष्टिय टीम से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। गांगुली ने अपने करियर में 311 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में 11363 रन और 113 टेस्ट मैचों में 7212 रन बनाए। उनके खाते में 22 वनडे इंटरनैशनल और 15 टेस्ट सेंचुरी शामिल हैं।