Sports

सिलहट: सोमवार को थाईलैंड के खिलाफ खेले गए महिला टी-20 एशिया कप के मैच में स्मृति मंधाना ने अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। इस मैच में स्टार भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना टी-20 क्रिकेट में 100 मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ऐसा करने वाली वह दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। उनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर भारत की ओर से एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 100 या उससे अधिक टी-20 मैच खेले हैं।

हरमनप्रीत ने भारत के लिए 135 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27.28 की औसत से 2,647 रन बनाए हैं। सबसे छोटे फॉर्मेट में उनके बल्ले से एक शतक और आठ अर्धशतक निकल चुके हैं। उन्होंने टी-20 में भारत के लिए 32 विकेट भी लिए हैं। दूसरी ओर, मंधाना ने अब तक अपने 100 मैचों में 26.96 की औसत से 2,373 रन बनाए हैं। मंधाना ने टी-20 में 86 के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर के साथ 17 अर्धशतक बनाए हैं।

Harmanpreet Kaur does well when she has her back to wall: Smriti Mandhana

टी-20 में सबसे जयादा मैच न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स ने खेलें हैं, वह 136 टी-20 मैच खेल चुकी हैं । उनके बाद भारतीय हरमनप्रीत के साथ इंग्लैंड की डेनियल व्याट संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, दोनों 135 टी-20 मैच खेल चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली 132 टी-20 मैचों के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन 127 टी-20 मैचों के साथ चौथे स्थान पर हैं।