Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था और इस दौरान स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारी खेली थी। भारत के खिलाफ सिडनी में खेले दूसरे वनडे में भी स्मिथ का बल्ला खूब बोला और उन्होंने एक बार फिर 104 रन की बड़ी पारी खेलते हुए भारत के खिलाफ लगातार तीसरा शतक ठोका। 

कप्तान आरोन फिंच और डेविड वार्नर ने एक बार फिर टीम को मजूबत शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी की। फिंच मोहम्मद शमी की 23वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट हुए जिसके बाद स्मिथ की एंट्री हुई। स्मिथ ने अपनी पारी के दौरान 14 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 64 गेंदों पर 104 रन बनाए। उन्हें हार्दिक पांड्या ने 42वें ओवर की दूसरी गेंद पर शमी के हाथों कैच आउट करवाया। 

सचिन की बराबरी की, देखें पिछली पांच पारियां 

स्मिथ ने लगातार तीन शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। स्मिथ ने भारत के खिलाफ खेली गई पिछली पांच पारियों में 2 में अर्धशतक और 3 में शतक लगाए हैं। स्मिथ का भारत के खिलाफ पिछले पांच मैचों में स्कोर 69, 98, 131, 105, और 104 रहा है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन शतक ठोके थे इस दौरान सचिन ने 143, 134, 141 रन ठोके थे। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में तीसरा सबसे तेज शतक 

51 गेदें, ग्लैन मैक्सवेल, बनाम श्रीलंका, सिडनी 2015
57 गेंदें, जेम्स फाकनर, बनाम भारत, बेंगलुरु 2013
62 गेंदें, स्टीव स्मिथ, बनाम भारत सिडनी 2020 (27 नवंबर)
62 गेंदें, स्टीव स्मिथ बनाम भारत, सिडनी 2020 (29 नवंबर) 
66 गेंदें, मैथ्यू हेडन बनाम, दक्षिण अफ्रीका, बैसेटर 2007