खेल डैस्क : वानखेड़े स्टेडियम में इशान किशन ने सिर्फ 23 गेंदों में 77 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली, जिससे झारखंड ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार जीत दर्ज की। किशन की यह पारी सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) द्वारा साइन होने के बाद सामने आई है। आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में अपने पूर्व घरेलू मैदान पर ईशान ने यह पारी खेली जहां वह सात साल तक मुंबई के लिए खेले हैं।
झारखंड की गेंदबाजी इकाई ने अरुणाचल प्रदेश को सिर्फ 93 रनों पर समेटकर जीत की नींव रखी। अनुकूल रॉय ने 4/17 के आंकड़े दिए। इसके बाद किशन ने मामूली लक्ष्य का पीछा करने में कोई समय बर्बाद नहीं किया और शुरुआती स्टैंड से ही चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी। उनके साथी उत्कर्ष सिंह ने केवल छह गेंदों का सामना किया और 13 रन बनाए।
किशन की धमाकेदार पारी और भी खास थी, क्योंकि इसने उन्हें उन खिलाड़ियों की विशिष्ट सूची में डाल दिया, जिन्होंने मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में 300 या उससे अधिक की स्ट्राइक रेट से टी20 अर्धशतक बनाया। किशन ने 334.78 के स्ट्राइक-रेट से अरुणाचल के गेंदबाजों पर कहर बरपाया। उनसे पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज कीरोन पोलार्ड और भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ऐसा कर चुके हैं।
मुंबई ने रिटेन नहीं किया था
आईपीएल 2025 में ईशान किशन सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। हैदराबाद ने उपर 11.25 करोड़ की बोली लगाई। नीलामी की शुरुआत में मुंबई ने उनमें दिलचस्पी दिखाई थी लेकिन वह 3.40 करोड़ की बोली पर बाहर हो गए। इसके बाद पंजाब ने जोर लगाया लेकिन ईशान आखिरकार हैदराबाद टीम में गए। मुंबई ने अपने राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड का प्रयोग नहीं करने का फैसला किया, जिससे किशन हैदराबाद के साथ जुड़ गए। मुंबई के लिए अपने पिछले सीजन में ईशान 14 पारियों में 148.83 की स्ट्राइक रेट के साथ 320 रन ही बना सके थे।
हैदराबाद में मचाएंगे धमाल
सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल होकर किशन विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में हेनरिक क्लासेन के साथ जोड़ी बना सकते हैं। हैदराबाद ने आगामी सीजन के लिए नीलामी के दौरान मोहम्मद शमी को 10 करोड़ रुपए में और हर्षल पटेल को 8 करोड़ रुपए में खरीदा है। ईशान किशन के साथ हैदराबाद की बल्लेबाजी और भी शानदार हो जाएगी क्योंकि टीम में अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड पहले से है।