Sports

टोरंटो : दो बार की चैम्पियन सिमोना हालेप ने अमरीका की कोको गॉ को 6.4, 7.6 से हराकर नेशनल बैंक ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया । रोमानिया की 30 वर्ष की हालेप ने 2016 और 2018 में मांट्रियल में यह टूर्नामेंट जीता था। अब उनका सामना 7वीं वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला से होगा जिन्होंने कजाखस्तान की यूलिया पुतिनत्सेवा को 6.3, 6.3 से मात दी। ब्राजील की बीट्रिज एच माइया ने स्विटजरलैंड की 12वीं वरीयता प्राप्त बेलिंडा बेंचिच को 2.6, 6.3, 6.3 से हराया। अब उनका सामना शीर्ष रैंकिंग वाली पोलैंड की इगा स्वियातेक से होगा। वहीं चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा की टक्कर चीन की झेंग किंवेन से होगी।

NO Such Result Found