स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में खेलने के लिए पहुंच चुकी है। मुकाबला 23 जुलाई (बुधवार) से शुरू होगा। मेहमान टीम के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है क्योंकि टीम लॉर्ड्स में हार गई थी जिस वजह से सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है। इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल एक बार फिर सुर्खियों में होंगे क्योंकि वह एक-दो नहीं बल्कि तीन रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। इसमें से एक रिकॉर्ड तो 19 साल पुराना है।
शुभमन गिल ने अब तक सीरीज में 101 की औसत और 269 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 607 रन बनाए हैं। यदि गिल आगामी मैच में 25 रन बना लेते हैं, तो वह पाकिस्तान के महान बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ को पीछे छोड़कर इंग्लैंड में द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज बन जाएंगे। यूसुफ ने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ उनके मैदानों पर 631 रन बनाए थे।
अगर शुभमन गिल मैनचेस्टर टेस्ट में 146 रन बनाते हैं, तो उनके नाम इस सीरीज में 753 रन हो जाएंगे जिससे वह भारत और इंग्लैंड के बीच किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। यह रिकॉर्ड फिलहाल ग्राहम गूच के नाम है जिन्होंने 1990 में 752 रन बनाए थे।
इन दो रिकॉर्ड्स के अलावा अगर शुभमन गिल 107 रन बनाते हैं, तो वह इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन सकते हैं। यशस्वी जायसवाल फिलहाल 712 रनों के साथ शीर्ष पर हैं जो उन्होंने 2024 में बनाए थे।