Sports

खेल डैस्क : गुजरात टाइटंस के नए कप्तान शुभमन गिल धीरे धीरे कप्तान की जिम्मेदारियां संभालते हुए नजर आ रहे हैं। मंगलवार को एक चिदंबरम स्टेडियम में टॉस के वक्त शुभमन के साथ मजेदार वाक्या हो गया जिसने क्रिकेट फैंस को एक बार तो रोहित शर्मा की याद दिला दी। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस के लिए सिक्का उछाला था। टॉस शुभमन ने जीती। जब शुभमन से उनका फैसला पूछा गया तो उन्होंने तपाक से बोल दिया हमारी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। लेकिन उन्हें जल्द ही अपनी गलती का अहसास हो गया। इसके बाद उन्होंने कहा कि पहले गेंदबाजी करेंगे, गेंदबाजी करेंगे। माफ करना। इसके बाद शुभमन के चेहरे पर मुस्कान आ गई। स्टेडियम में बैठे दर्शक भी इस घटनाक्रम देखकर हंसी बिना रह नहीं पाए।

 

 


मुकाबले की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने एम चिदंबरम स्टेडियम में गुजरात टाइटंस को सीजन के दूसरे मुकाबले में 63 रन से हरा दिया। चेन्नई ने पहले खेलते हुए शिवम दुबे के 51 रनों की बदौलत 206 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य क पीछा करने उतरी गुजरात की शुरूआत ही अच्छी नहीं रही। मध्यक्रम में साईं सुदर्शन और डेविड मिलर ने थोड़ा टिकने की कोशिश की लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। चेन्नई की ओर से दीपक चाहर, रहमान, तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट लिए। चेन्नई की टीम इसी के साथ आईपीएल अंक तालिका में पहले नंबर पर आ गई है। 


दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स : रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान।
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन।