Sports

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आगामी वर्षों में कश्मीर टीम के लिए खेलेंगे। ऐसा हम नहीं बल्कि पाकिस्तान में बनी एक टीवी एड दावा कर रही है। दरअसल डिफेंसिव डे के उपलक्ष्य पर पाकिस्तान में एक एड इन दिनों खूब वायरल चल रही है जिसमें क्रिकेट मैच शुरू होने से पहले कामेंटेटर बोलता है- यह 2025 का टी-20 वल्र्ड कप है। यह श्रीनगर के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मैच है पाकिस्तान और इंगलैंड के बीच। पाकिस्तान के लिए दो लीजैंड बल्लेबाज ओपनिंग करेंगे। बाबर आजम और विराट कोहली। 

Shown in Pakistani ADVT- Kohli will play from Srinagar
इसके बाद टीवी देख रही एक बच्ची बोलती है। देखना आज तो यह मैच कोहली ही जिताएगा। तब घर का एक बुजुर्ग कहता है कि विराट कोहली पहले इंडिया टीम में होता था। बच्चे कहते हैं कौन इंडिया। इसके बाद डिफेंसिव डे का बैनर लहराता है। देखें वीडियो-

एड की हुई खूब ट्रोलिंग
वहीं, इस एड के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जमकर ट्रोलिंग शुरू हो गई। अनीता नाम की एक महिला ने लिखा- एड में भी बताया गया है कि पाकिस्तान को बाबर नहीं बल्कि कोहली ही जितवाएगा। एक ने लिखा- आपने मेरी नींद खराब कर दी। ऐसे फनी वीडियो मत अपलोड कीजिए। देखें ट्रोलिंग-

Shown in Pakistani ADVT- Kohli will play from Srinagar