दुबई : पाकिस्तान पर नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) एलीट पैनल के मैच रेफरी जेफ क्रो ने मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली पाकिस्तान की टीम निर्धारित समय सीमा में दो ओवर कम फेंकने का दोषी पाए जाने पर यह जुर्माना लगाया है।
आईसीसी मीडिया बयान में कहा गया कि रिजवान ने अपराध और जुर्माना स्वीकार कर लिया है इसलिए इस पर औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं रह गई। यह आरोप मैदानी अंपायर क्रिस ब्राउन और पॉल रीफेल, तीसरे अंपायर माइकल गॉफ और चौथे अंपायर वेन नाइट्स द्वारा लगाया गया था।
मैच की बात करें तो मार्क चैपमैन (132 रन) और डेरिल मिचेल (76) के बीच 199 रन की साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में 9 विकेट पर 344 रन बनाए। इसके जवाब में बाबर आजम (78) और सलमान आगा (58) की अर्धशतकीय पारियों ने मैच के दौरान उम्मीद तो जगाई लेकिन इसे पूरा नहीं कर पाए। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के गेंदबाज नाथन स्मिथ (4 विकेट) और जैकब डफी (2) ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी जिससे पाकिस्तान को 73 रन से हार का सामना करना पड़ा।