Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का मानना है कि पुणे टेस्ट में साउथ अफ्रीका की टीम ने काफी ज्यादा निराशाजनक प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने भारतीय टीम को भी घर पर लगातार 11 टेस्ट सीरीज जीतने पर बधाई दी है। 

PunjabKesari
दरअसल, अख्तर ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक, पहले वनडे विश्व कप में विफलता, अब टेस्ट क्रिकेट भी उनका नीचे जा रहा है। मैं  उनके पास क्षमता भी नहीं देखता। कप्तानी और प्रदर्शन दोनों ही बहुत खराब है।'अख्तर ने आगे कहा, भारतीय टीम को घर पर लगातार 11 टेस्ट सीरीज जीतने की बधाई देते हुए लिखा, 'घर पर लगातार 11 सीरीज जीतना एक बड़ी उपलब्धि है। भारत को बधाई।' 

PunjabKesari
आपको बता दें कि भारत को इस जीत से 40 अंक मिले और अब उसके 200 अंक हो गए हैं। टेस्ट चैंपियनशिप में 200 अंकों का आंकड़ा छूने वाली भारत पहली टीम बन गयी है।भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 67.2 ओवर में 189 रन पर ध्वस्त कर दूसरा टेस्ट पारी और 137 रन से जीत लिया।