Sports

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): विंडीज दौर के लिए टीम के चयन के दौरान ओपर शिखर धवन पूरी तरह से फिट हो गए है। अब वह विंडीज दौरे के लिए आज चुने जाने वाली टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

आपको बती दें कि धवन ने विश्व कप-2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 जून को 117 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इसी मुकाबले के दौरान उनके बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। इसके बाद उनके अंगूठे पर प्लास्टर किया गया था। धवन के चोटिल हो जाने के बाद रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ने वर्ल्ड कप में भारतीय पारी की शुरुआत की थी। 

एक महीना लंबा दौरा

भारतीय टीम वेस्टइंडीज में 3 अगस्त से 3 सितम्बर तक मैच खेलेगी। इसमें तीन टी-20, तीन वनडे और 2 टेस्ट मैच शामिल हैं। धवन पिछले एक साल से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन सीमित ओवरों के खेल में वह टीम का अहम हिस्सा हैं। इस दौरे पे भी उन्हें शायद ही टेस्ट टीम में जगह मिले लेकिन फिट होने के बाद वनडे और टी-20 में चयन पक्का दिख रहा है।