Sports

 

शेनज़ेन , चीन ( निकलेश जैन ) में चल रही शेनज़ेन मास्टर्स शतरंज चैंपियनशिप में भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें  7 राउंड के बाद अपनी आधा अंक की बढ़त बरकरार राखी है । अपने खेल जीवन के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हरिकृष्णा नें लगातार चार जीत के बाद आज नीदरलैंड के अनीश गिरि से मैच ड्रॉ खेला । हालांकि इस मैच में भी हरिकृष्णा काफी बेहतर स्थिति में थे और उनकी जीत की काफी संभावना थी पर सिसिलियन रोजोलिमों ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में 66 चालों तक चला यह मुक़ाबला अंत में ड्रॉ रहा । तो सात राउंड के बाद हरिकृष्णा 5 अंक के साथ सबसे आगे बने हुए है जबकि , उनके ठीक पीछे 4.5 अंक पर अनीश गिरि है ,चीन के टॉप सीड डिंग लीरेन 3.5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर काहल रहे है । अपने शानदार प्रदर्शन के बलबूते अपनी रेटिंग में बढ़त के साथ हरि फिलहाल लाइव रेटिंग में 2734 अंको के साथ विश्व रैंकिंग में 23 वे स्थान पर पहुँच गए है । 

देखे हरिकृष्णा की शानदार जीत का विडियो चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

3rd Shenzhen Longgong Masters Dute Cup

Rk.   Name Rtg. Nt. Pts. n

1

2

3

4

5

6

TB Perf.

1

GM

Harikrishna,P

2723

5.0

7

 

0 ½

1

1

½ 1

1

15.00

2918

2

GM

Giri,A

2797

4.5

7

1 ½

 

½

½

½

½ 1

15.75

2845

3

GM

Ding,L

2809

3.5

7

0

½

 

½ ½

1

½ ½

10.25

2742

4

GM

Rapport,R

2726

3.0

7

0

½

½ ½

 

½ ½

½

9.50

2711

5

GM

Jakovenko,D

2719

2.5

7

½ 0

½

0

½ ½

 

½

9.00

2649

6

GM

Yu,Y

2751

2.5

7

0

½ 0

½ ½

½

½

 

8.50

2667

TBs: Sonneborn-Berger