Sports

शारजाह ( निकलेश जैन ) सातवें शारजाह मास्टर्स शतरंज के साथ साथ इस समय शारजाह चैलेंजर का मुक़ाबला भी अब अफेन अंतिम पड़ाव पर पहुँच गया है । चैलेंजर वर्ग में 38 देशो के कुल 98 खिलाड़ी खेल रहे है और ऐसे में इस ओपन टूर्नामेंट में जिसमें गिनती की महिला खिलाड़ी भाग ले रही है भारत की 19 वर्षीय दिव्या देशमुख नें अब तक बेहद शानदार खेल दिखाया है और फिलहाल दिव्या 8 राउंड के बाद 6.5 अंक बनाकर रूस की 20 वर्षीय लेया गारीफुलिना के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रही है और अंतिम राउंड में दिव्या अब सफ़ेद मोहरो से लेया से मुक़ाबला खेलेंगी । इस टूर्नामेंट में दिव्या नें अब तक अपराजित रहते हुए 5 जीत और 3 ड्रॉ के साथ 2607 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए 6.5 अंक बनाए है । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में आराध्य गर्ग , नितीश बेरुलकर और हर्ष सुरेश 5.5 अंक बनाकर शीर्ष 10 के अंदर जगह बना सकते है ।

इस वर्ष होने वाले शतरंज ओलंपियाड के पहले दिव्या नें अपने इस प्रदर्शन से भारतीय महिला टीम में चयन की संभावना को बेहद मजबूत कर दिया है । फिलहाल दिव्या 2461 लाइव रेटिंग के साथ कोनेरु हम्पी , हरिका द्रोणावल्ली और आर वैशाली के बाद भारत की नंबर चार महिला खिलाड़ी है । आपको बता दे की पिछले बार की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम में कुल पाँच खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करेंगे ।

Rank after Round 8

Rk. SNo     Name FED Rtg Pts.
1 8   IM Divya, Deshmukh IND 2440 6,5
2 10   IM Garifullina, Leya FID 2430 6,5
3 7   FM Lashkin, Jegor MDA 2449 6
4 3   GM Burmakin, Vladimir RUS 2480 6
5 5   IM Movahed, Sina IRI 2463 6
6 2   GM Delgado Ramirez, Neuris PAR 2483 5,5
7 22   IM Liyanage, Ranindu Dilshan SRI 2352 5,5
8 17   IM Aradhya, Garg IND 2385 5,5
9 6   IM Nitish, Belurkar IND 2449 5,5
10 9   IM Mohammad Fahad, Rahman BAN 2431 5,5
11 13   IM Harsh, Suresh IND 2414 5,5
12 11   IM Suyarov, Mukhammadzokhid UZB 2429 5,5
13 48   FM Ammar, Sedrani UAE 2189 5,5
14 12     Wang, Yanbin CHN 2415 5,5
15 33   FM Mendes, Aaron Reeve CAN 2306 5,5
16 28   FM Baranciuc, Alexandr MDA 2332 5,5
17 16   IM Viani, Antonio Dcunha IND 2386 5
18 1   IM Pang, Tao CHN 2496 5
19 24   IM Anwesh, Upadhyaya IND 2345 5
20 27   FM Hakobyan, Erik ARM 2335 5