Sports

पुणेः आईपीएल टूर्नामेंट के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार मिलने के बाद राजस्थान राॅयल्स टीम के नाम सबसे शर्मनाक रिकाॅर्ड दर्झ हुआ। चेन्नई ने राजस्थान को 64 रनों से मात दी। इसी के साथ राजस्थान ऐसी चाैथी टीम बन गई है, जिसको चेन्नई से बड़ी हार मिली हो। 

इससे पहले 2009 में चेन्नई ने राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को केपटाउन में हुए मैच में 75 रनों से हराया था। यह किसी टीम पर चेन्नई की सबसे बड़ी जीत रही। इसके बाद 2010 में दिल्ली को 67 आैर 2015 में फिर बेंगलुरू को चेन्नई ने 71 रनों से हराया था। 
PunjabKesari
वाटसन ने खेली शतकीय पारी
इस बड़ी जीत के मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शेन वाॅटसन के शतक की बदाैलत राजस्थान के सामने 205 रनों का लक्ष्य रखा। वाॅटसन ने 57 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली। जवाब में उतरी राजस्थान की टीम शुरूआती ओवरों में ही लड़खड़ा गई आैर पूरी टीम 18.3 ओवर में 140 रनों पर ढेर हो गई।