Sports

नई दिल्ली : ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर जब पाकिस्तान की टीम भारत द्वारा मिले 337 रनों के लक्ष्य के जवाब में छह विकेट पर 166 रन बनाकर खेल रही थी तभी बारिश के कारण मैच रुक गया। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने एक ट्विट कर बीसीसीआई को जीत की बधाई भी दे दी। अफरीदी ने अपने ट्विट में लिखा- बीसीसीआई को आज अच्छी जीत की बधाई। खिलाडिय़ों ने क्रिकेट खेलने का जो स्टैंडर्ड दिखाया है वह काफी हाई है। इसके अलावा सारा क्रैडिट आईपीएल को जाता है जहां से उन्होंने यह टैंलेंट को पहचाना और उसका इस्तेमाल किया। इसके अलावा युवा खिलाडिय़ों को दबाव से निपटने के तरीके भी बताना शामिल है।

Shahid afridi Congratulation BCCI for Win during match

अफरीदी से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी भारतीय क्रिकेटरों की परफार्मेंस को सराहते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट ने फस्र्ट क्लास क्रिकेट को बेहतर बनाने के लिए कुछ सालों से बहुत मेहनत की है। और हम पाकिस्तानी मुश्किल से ही फस्र्ट क्लास क्रिकेट के लिए कुछ कर पा रहे हैं। हम इसे साल दर साल बदल रहे हैं। हमारी फस्र्ट क्लास क्रिकेट कुछ पत्रकारों द्वारा ही चलाई जा रही है।