Sports

जिनेवा : सर्गेज मिलिंकोविच साविच के दो गोल की मदद से सर्बिया ने अतिरिक्त समय में नॉर्वे को 2.1 से हराकर यूरोपियन फुटबॉल चैम्पियनशिप के प्लेआफ फाइनल्स में जगह बना ली। सर्बिया 12 नवंबर को होने वाले प्लेआफ फाइनल्स में स्कॉटलैंड की मेजबानी करेगा। स्कॉटलैंड ने ग्लास्गो में खेले गए मैच में पेनल्टी शूटआउट में इज़राइल को हराया। 

आयरलैंड और रोमानिया प्लेआफ फाइनल्स की दौड़ से बाहर हो गए हैं जबकि हंगरी और स्कॉटलैंड को अभी दो मैच और खेलने हैं। ये मुकाबले मार्च में होने थे लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिए गए। लीग ए में आयरलैंड ने रोमानिया को 2.1 से हराया। वहीं हंगरी ने आइसलैंड को 3.1 से मात दी।

लीग बी में उत्तरी आयरलैंड ने बोस्निया हर्जेगोविना को शूटआउट में 4 .3 से हराया । अब उसका सामना स्लोवाकिया से होगा। लीग डी में उत्तरी मेसाडोनिया ने कोसोवो को 2.1 से परास्त किया। कोसोवो 2016 में ही फीफा और युएफा का सदस्य बना है और पहली बार फाइनल्स में प्रवेश की कोशिश में था। जार्जिया ने बेलारूस को 1.0 से हराया । अब उसका सामना उत्तरी मेसाडोनिया से होगा ।