Sports

नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स की जीत में ऑलराऊंडर राहुल तेवतिया और रियान पराग का महत्वपूर्ण रोल रहा। हैदराबाद से मिले 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने एक समय 78 रन पर पांच विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन इसके बाद रियान और तेवतिया ने गेयर बदला और अपनी टीम को जीत दिला दी। तेवतिया ने इस दौरान 28 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 45 रनों की पारी खेली। तेवतिया की पारी देखकर सबसे खुश भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग दिखे।

उन्होंने अपने ट्विटर अकाऊंट पर तेवतिया और रियान की फोटोज शेयर करते हुए लिखा- तेवतिया एक क्रांति है, बॉलरों की शांति है। तेवतिया एक बान है, राजस्थान के लिए तेवतिया ही प्राण है। 
लॉर्ड तेवतिया की जय हो
क्या जोरदार जीत है। अश्विनीय फाइट बैक युवा रियान पराग और तेवतिया द्वारा। राजस्थान के लिए महान जीत।

आईपीएल : छठे विकेट के लिए दूसरी रिकॉर्ड साझेदारी 
122 * अंबाति रायुडू - के पोलार्ड बनाम आरसीबी 2012
85 * रियान पराग - आर तेवतिया बनाम एसआरएच 2020
85 * स्टीव स्मिथ - जे फॉकनर बनाम आरसीबी 2014
83 * जी. स्मिथ - यूसुफ पठान बनाम डीसी 2009

राजस्थान की तीन जीत में तेवतिया
3/37 बनाम सीएसके
53 (31) बनाम पंजाब (एक ओवर में 5 छक्के)
45* (28) बनाम हैदराबाद

राजस्थान रॉयल्स ने भी किया शुक्रिया