Sports

खेल डैस्क : टी20 विश्व कप 2024 के लिए अभ्यास मैच 27 मई से 1 जून तक होने हैं। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की अगुवाई में 1 जून को नजमुल हुसैन शान्तो की कप्तानी वाली बांग्लादेश के खिलाफ नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में अभ्यास मैच खेलना है। इस दौरान पाकिस्तान कोई अभ्यास मैच नहीं खेलेगा क्योंकि उन्होंने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी और इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहे हैं। इसी तरह दक्षिण अफ्रीका भी विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के कारण प्रैक्टिस मैच नहीं खेलेगी। हालांकि कैरेबियाई इकाई 31 मई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अकेले प्रैक्टिस मैच में जरूर खेलेगी।

 

प्रैक्टिस मैचों का शैड्यूल
27 मई
: कनाडा बनाम नेपाल : कनाडा 63 रन से जीती
28 मई : ओमान बनाम पापुआ न्यू गिनी - ओमान 3 विकेट से जीती
नामीबिया बनाम युगांडा - नामीबिया 5 विकेट से जीती
श्रीलंका बनाम नीदरलैंड - 8 रात
बांग्लादेश बनाम यूएसए - 9 रात
29 मई : ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया - 4:30 सुबह
अफगानिस्तान बनाम ओमान - 10:30 रात
30 मई : स्कॉटलैंड बनाम युगांडा - रात 8 बजे 
नेपाल बनाम यूएसए - रात 9 बजे
31 मई : नामीबिया बनाम पापुआ न्यू गिनी - 12:30 सुबह
नीदरलैंड बनाम कनाडा - 1 सुबह
वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया - 4:30 सुबह
आयरलैंड बनाम श्रीलंका - 8 रात
स्कॉटलैंड बनाम अफगानिस्तान - 8 रात
1 जून : भारत बनाम बांग्लादेश - रात 8 बजे
(भारतीय समयानुसार)

बता दें कि भारतीय टीम टी20 विश्व कप के शुरूआती संस्करण में चैंपियन रही थी। उन्होंने 2007 में धोनी की कप्तानी में विश्व कप जीता था। टीम इंडिया ने विश्व कप में 44 मैच खेले हैं जिसमें 27 में उन्हें जीत हासिल हुई है जबकि 15 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। एक मुकाबला टाई रहा है। वहीं, इंगलैंड और विंडीज ऐसी टीमें हैं जोकि 2 बार इस विश्व कप ट्रॉफी को जीत चुकी हैं।