Sports

नई दिल्ली : अपनी बेबाकी के लिए मशहूर डब्लयूडब्लयूई महिला रैसलर साशा बैंक्स ने अब पूर्व महिला रैसलर लीटा का चिकौटी काटी है। दरअसल, साशा ने एक फोटो शेयर की है जिसमें वह अपने अंडरगार्मेंट्स दिखाती हुई नजर आ रही है। साशा ने इसके बाद कैप्शन लिखी है- यह लीटा से भी बेहतर है। देखें पोस्ट-

Sasha Banks claims she’s ‘better’ than WWE legend Lita

बता दें कि पूर्व महिला रैसलर लीटा के लिए यह पोज उनके सिग्नेचर स्टाइल में से एक था। लीटा अक्सर रैसलिंग रिंग में या फोटोशूट के दौरान ऐसे पोज दिया करती थीं।

Sasha Banks claims she’s ‘better’ than WWE legend Lita

लीटा की कई फेम्स फोटोज भी उनके इसी सिग्नेचर पोज की हैं। साशा ने अब अपने मजाक करने की आदत में लीटा को भी लपेट लिया है।

 

अंडरटेकर का भी मजाक बना चुकी है साशा बैंक्स

साशा बैंक्स यही नहीं रुकी। बीते दिनों उन्होंने रैसलिंग की दुनिया के बादशाह अंडरटेकर का भी मजाक बनाया था। दरअसल, अंडरटेकर के जीभ निकालने वाले एक्शन को साशा ने हंसी में उड़ा दिया था। देखें वीडियो-

हालांकि साशा बैंक्स द्वारा लीटा का मजाक उड़ाया जाना रैसलिंग फैंस को रास नहीं आया। एक फैन ने लिखा- नहीं बहन, लीटा अच्छी है। तो वहीं, एक ने लिखा- साशा बैंक्स मैं आपसे प्यार करता हूं लेकिन लीटा बैस्ट फीमेल परफार्मर में से एक रही हैं। एक ने लिखा- मैं आपको पसंद करता हूं लेकिन आप बेमतलब गर्म हो रही हो।