Sports

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सरफराज ने क्वैड-ए-आज़म ट्रॉफी के एक मैच के दौरान अंपायर पर अनुचित कमेंट्स किए जिसके बाद उन्हें जुर्माना लगाया गया है। पीसीबी ने इस बात की जानकारी दी है। 

सिंध फर्स्ट इलेवन की अगुवाई करने वाले सरफराज ने शनिवार को यूबीएल कॉम्प्लेक्स में नार्थन के खिलाफ मैच के दौरान अंपायर का एक फैसला पसंद नहीं आया और लगातार अनुचित कमेंट्स करते रहे। सरफराज की इस हरकत के बाद उन पर मैच फीस का 35 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। 

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान ने अपनी गलती मान ली है और जुर्माने को भी स्वीकार कर लिया है। इस 33 वर्षीय क्रिकेटर ने सितम्बर में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। सरफराज ने 49 टेस्ट, 116 वनडे और 59 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान टीम की अगुवाई की है।