सान डिएगो : स्थानीय प्रबल दावेदार ब्रैंडन नाकाशिमा और मार्कस गिरोन ने अपने क्वार्टरफाइनल मैच जीतकर सान डिएगो ओपन एटीपी 250 टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम 4 में जगह बनाई। नाकाशिमा 21 वर्ष ने घरेलू कोर्ट का फायदा उठाते हुए 75वीं रैंकिंग के डेनियल इलाही गालान को 6-3, 4-6, 6-4 से शिकस्त दी। इस तरह उन्होंने कोलंबियाई खिलाड़ी पर 2022 में दूसरी जीत दर्ज की। अब नाकाशिमा का सामना सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के क्रिस्टोफर ओकोनेल से होगा।
वहीं, ओकोनेल ने दूसरे वरीय जेनसन ब्रुक्सबाई को 6-4, 4-6, 7-5 से हराकर उलटफेर किया और अपने पहले एटीपी टूर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। गिरोन ने आस्ट्रेलिया के 83वीं रैंकिंग के जेम्स डकवर्थ पर 7-6, 6-3 की जीत से 2022 में अपने दूसरे एटीपी सेमीफाइनल में प्रवेश किया जिसमें उनके सामने दूसरे वरीय डेनियल इवांस की कड़ी चुनौती होगी। इवांस ने क्वार्टरफाइनल में फ्रांस के कोन्सटैंट लेस्टिएने पर 6-1 6-3 से जीत हासिल की।