Sports

नागपुर: दूसरी वरीयता प्राप्त सायना नेहवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वालिफायर आकर्षि कश्यप को सोमवार को 21-17, 21-10 से हराकर 82वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सायना को टूर्नामेंट में सीधे प्री क्वार्टरफाइनल में जगह मिली थी। सायना ने प्री क्वार्टरफाइनल में क्वालिफायर जी वृशाली को 21-12, 21510 से और कश्यप को 21-17, 21-10 से शिकस्त दी। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला पांचवीं सीड अनुरा प्रभुदेसाई से होगा।

सीधे प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश पाने वाली टॉप सीड पीवी सिंधू ने क्वालिफायर रेवती देवस्थले को 21-16, 21-2 से हराया और क्वार्टरफाइनल में उनका मुकाबला सातवीं सीड श्रेयांशी परदेशी से होगा। इस बीच क्वालिफायर रुत्विका शिवानी ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली। शिवानी ने तीसरी सीड साई उत्तेजिता राव को 21-14, 21-8 से हराया। पुरुष एकल वर्ग में टॉप सीड किदांबी श्रीकांत, दूसरी सीड एचएस प्रणय, तीसरी सीड बी साई प्रणीत, चौथी सीड अजय जयराम और पांचवीं सीड परुपल्ली कश्यप क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं।