Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : दर्शकों को एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिलने वाला है। दोनों देशों के बीच सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप का मुकाबला आज श्री कांतीरावा स्टेडियम पर खेला जाएगा। यह मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।

यहां देखें LIVE

SAFF चैंपियनशिप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को फैनकोड पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा।

वहीं इंडियन फुटबॉल टीम ने ट्विटर के जरिए फैंस से मैच को देखने के लिए अनुरोध किया। उन्होंने फैंस से आज सभी अपनी योजनाओं को रद्द करने के लिए कहा। उन्होंने ट्विट में लिखा- आज रात के लिए अपनी सभी योजनाओं को रद्द करें। आज शाम 7:30 PM पर एक बड़ा मैच देखने को मिल रहा है। डीडी स्पोर्ट्स और फैनकोड ऐप पर #INDvsPAK देखें।

8 बार चैंपियन रह चुका भारत

भारत इस टूर्नामेंट में पिछला चैंपियन है जिसने 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015 और 2021 में खिताब जीते। मालदीव ने 2008 और 2018 जबकि बांग्लादेश ने 2003 में खिताब जीता था। सैफ टूर्नामेंट जीतने पर भारत को कुछ उपयोगी फीफा रैकिंग अंक भी मिल जाएंगे। फीफा रैंकिंग में भारत 98वें पायदान पर है, जबकि पाकिस्तान इस रैंकिंग में उससे कोसो दूर 195वीं रैंकिंग पर है।

दोनों देश पहली बार साल 1959 में भिड़े थे। पिछले 5 मैचों में से भारत ने 4 में जीत दर्ज की है। साल 2018 सैफ कप में जब दोनों देश आपस में भिड़े थे तब भारत ने उसे 3-1 से हराया था। आज एक बार फिर सुनील छेत्री के नेतृत्व वाली भारतीय टीम से हसन बशीर के नेतृत्व वाली पाकिस्तानी टीम के खिलाफ ऐसे ही दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है।