Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया के स्टार दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज कल अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) और बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) को लेकर काफी परेशान दिखाई पड़ रहे है। जिसकी वजह है ट्विटर पर बना फेक अकाउंट। जहां सचिन ने सोशल सोशल मीडिया पर एक खास संदेश भी लिखा। ये मैसेज क्रिकेट के गलियारों में काफी चर्चा का विषय बन गया है। 

सचिन तेंदुलकर का सोशल मीडिया पर संदेश

PunjabKesari, Arjun Tendulkar photo, Sara Tendulkar photo, Sachin Tendulkar Family photo
दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि मेरा बेटा अर्जुन और बेटी सारा दोनों ट्विटर पर नहीं है। अकाउंट @jr_tendulkar एक फेक अकाउंट है और वो लगातार दूर्भावनापूर्ण ट्वीट कर रहा है जिसमें कई बड़े हस्तियों को भी टैग किया जा रहा है। 

अर्जुन तेंदुलकर के बारे में 

PunjabKesari, Arjun Tendulkar photo, sachin tendulkar son photo, arjun tendulkar image
आपको बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं और अंडर-16 और अंडर-19 लेवल पर मुंबई का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अर्जुन को इस साल की शुरुआत में प्री-सीजन टूर्नामेंट से पहले मुंबई की सीनियर टीम में चुना गया था। इस साल नागपुर में हुए ‘बापुना कप’ में भी वह मुंबई की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे।