खेल डैस्क : टी20 क्रिकेट विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में पहली बार पहुंची अफगानिस्तान का खिताबी दौड़ में जाने की सपना दक्षिण अफ्रीका ने तोड़ा था। सेमीफाइनल में अफगानिस्तान की टीम 56 रन पर ऑलआऊट हो गई थी। दक्षिण अफ्रीका ने 9 ओवर के अंदर लक्ष्य हासिल कर फाइनल का टिकट कटा लिया था। अब शारजहा के मैदान पर तीन महीने बाद ही अफगानिस्तान से उक्त हार का बदला ले लिया। अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले ही वनडे में 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। अफ्रीकी टीम महज 106 रन पर ही ऑलआऊट हो गई थी। जवाब में अफगानिस्तान ने उमरजजई और गुलबद्दीन की बदौलत जीत हासिल कर ली।
दक्षिण अफ्रीका 106/10 (33.3 ओवर)
फजलहक की शुरूआती ओवरों में ही दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान करना शुरू कर दिया। वह शानदार रहे। सातवें ओवर तक ही उन्होंने अफ्रीका के टॉप 3 बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स , टोनी और कप्तान मार्कराम को पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद अल्लाह ने ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन के बाद जेसन स्मिथ का विकेट निकाल लिया। फेहलुकवायो जब 0 रन पर रन आऊट हुए तो स्कोर 36 रन पर 7 विकेट हो गया। लेकिन तभी वियान मुल्डर ने 84 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाकर स्कोर आगे बढ़ाया। ब्योर्न ने 34 गेंदों पर 16 रन बनाए और स्कोर 106 तक पहुंचाया। अफगानिस्तान के राशिद खान ने भी 30 रन देकर 2 विकेट लीं।
अफगानिस्तान : 107-4 (26 ओवर)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरूआत खराब रही। पहले ही ओवर में लुंगी एनगिड़ी ने सलामी बल्लेबाज गुरबाज को 0 पर ही पवेलियन लौटा दिया। 9वें ओवर में ब्योर्न फोर्टुइन ने अटैक किया और रहमत शाह (8) का विकेट निकाल दिया। ब्योर्न ने इसके बाद रियाज हसन (16) को पवेलियन की राह दिखाई। कप्तान शाहिदी ने भी 29 गेंदों पर 16 रन का योगदान दिया। उमरजजई ने 36 गेंदों पर 25 तो गुलाबद्दीन ने 27 गेंदों पर 34 रन बनाकर अफगानिस्तान टीम को जीत दिला दी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रियाज हसन, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, अल्लाह गजनफर, फजलहक फारूकी, नांगेयालिया खारोटे
दक्षिण अफ्रीका : रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), जेसन स्मिथ, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, नंद्रे बर्गर