Sports

खेल डैस्क : वैभव सूर्यवंशी ने जयपुर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ केवल 17 गेंदों में अर्धशतक ठोककर आईपीएल 2025 का सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। यह उनके डेब्यू सीजन में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जिसने क्रिकेट जगत को हक्का-बक्का कर दिया। वैभव को मात्र एक करोड़ की कीमत में राजस्थान ने बोली में खरीदा था। उन्होंने बल्लेबाजी मिलते ही बड़े बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ दिया। वैभव के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक जड़कर दूसरा स्थान हासिल किया। पूरन की इस पारी में उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने सभी का ध्यान खींचा। 


वहीं, पंजाब किंग्स के युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुल्लांपुर में 19 गेंदों में अर्धशतक बनाकर तीसरा स्थान साझा किया। इस पारी में प्रियांश ने 42 गेंदों में 103 रनों की शानदार शतकीय पारी भी खेली, जो आईपीएल 2025 की सबसे तेज शतकों में से एक है। सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने भी पंजाब किंग्स के खिलाफ हैदराबाद में 19 गेंदों में अर्धशतक बनाकर इस सूची में जगह बनाई। अभिषेक की यह पारी उनकी आक्रामक शैली और बड़े शॉट्स खेलने की क्षमता को दर्शाती है।


आईपीएल में फिफ्टी लगाने वाले युवा प्लेयर
14 साल, 32 दिन : वैभव सूर्यवंशी (राजस्थान)
17 साल, 175 दिन : रियान पराग (राजस्थान)
18 साल, 169 दिन : संजू सैमसन (राजस्थान)
18 साल, 169 दिन : पृथ्वी शॉ (दिल्ली)


मैच की बात करें तो राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी दी थी। शुभमन गिल के 50 गेंदों पर 84 तो जोस बटलर ने 50 रन बनाकर स्कोर 209 तक पहुंचा दिया। राजस्थान को यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर से तेजतर्रार शुरूआत दी। वैभव ने 17 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। दोनों ने 8 ओवर में ही राजस्थान का स्कोर बिना विकेट गंवाए 108 पर ला खड़ा किया।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक

गुजरात टाइटंस : साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा