स्पोर्ट्स डेस्क : गुवाहाटी के जिस मैदान पर धोनी को उनकी ताउम्र पाई उपलब्धियां को लेकर बीसीसीआई ने सम्मानित किया, उसी मैदान पर उनकी टीम को आईपीएल 2025 के तहत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में 6 रन से हार झेलनी पड़ी। चेन्नई को जब आखिरी 6 ओवर में जीतने के लिए 70 रन चाहिए थे तो धोनी और जडेजा ने चौके छक्के लगाकर दर्शकों की सांसें बढ़ा दीं। लेकिन 20वें ओवर में धोनी के आऊट होते ही सब खत्म हो गया। इससे पहले चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। राजस्थान ने नीतीश राणा के 36 गेंदों पर 81 तो रियान पराग के 37 रनों की बदौलत 182 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी चेन्नई ने 92 रन पर 4 विकेट गंवा दिए लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ ने 63 रन बनाकर कुछ उम्मीदें जिंदा रखी। अंत में धोनी और जडेजा ने बडे़ शॉट लगाए लेकिन आखिरी ओवर में वह जरूरी स्कोर हासिल नहीं कर पाए। यह चेन्नई की सीजन में दूसरी हार थी जबकि राजस्थान की तीन मैचों में पहली जीत।
राजस्थान रॉयल्स : 182-9 (20 ओवर)
राजस्थान की शुरूआत खराब रही। जयसवाल 4 तो संजू सैमसन 20 रन बनाकर आऊट हो गए। नीतीश राणा ने एक छोर संभाला और ताबड़तोड़ शॉट लगाए। वह जब शतक की ओर जा रहा थे तब उन्हें अश्विन की गेंद पर धोनी ने स्टंप आऊट कर दिया। नीतीश ने 36 गेंदों पर 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से 81 रन बनाए। उनका साथ रियान पराग ने भी दिया जिन्होंने 28 गेंदों पर 37 रन बनाए। मध्यक्रम में जब ध्रुव ज्यूरेल 3 तो हसरंगा 4 रन बनाकर आऊट हो गए तो हेटमायर ने 16 गेंदों पर 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अंत में पथिराना और खलील अहमद ने विकेट निकाले और राजस्थान को 182 रनों पर रोक दिया।
यह भी पढ़ें:- गुवाहाटी पहुंचे धोनी को मिला सरप्राइज, BCCI ने रेड कार्पेट बिछाया, जानें वजह
यह भी पढ़ें:- 57 गेंदें, 137 रन, कौन है हैदराबाद की ये नई सनसनी, 3 मैचों में ठोक चुका 12 छक्के
यह भी पढ़ें:- ट्रैविस हेड के लिए विभीषण है ये गेंदबाज, 'भाई' होकर भी रहम नहीं खाता
चेन्नई सुपर किंग्स : 176/6 (20)
टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरूआत खराब रही। पहले ही ओवर में रचिन रवींद्र 0 पर आऊट हो गए। इसके बाद कप्तान गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी ने स्कोर आगे बढ़ाया। त्रिपाठी ने 19 गेंदों पर 23 रन बनाए। शिवम दुबे 10 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 18 रन बनाए। विजय शंकर क्रीज पर आए और 9 रन बनाकर ही हसरंगा का शिकार हो गए। यह हसरंगा की तीसरी विकेट रही। गायकवाड़ एक छोर संभाले हुए थे। गायकवाड़ ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर स्कोर 129 तक पहुंचाया। यहां वह हसरंगा का शिकार हो गए। उन्होंने 44 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 63 रन बनाए। अंत के ओवरों में धोनी और रविंद्र जडेजा ने लंबे शॉट लगाए और दर्शकों में उत्साह बढ़ाया। लेकिन आखिरी ओवर में संदीप शर्मा ने धोनी की विकेट निकाल दी जिससे चेन्नई की जीत की उम्मीद धुंधली हो गई और आखिर उन्हें 0 रन से हार झेलनी पड़ी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स : रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), जेमी ओवरटन, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद