Sports

तूरिन : क्रिस्टियानो रोनाल्डो कोरोना वायरस संक्रमण से उबर गए हैं जिसकी वजह से पिछले 19 दिन वह मैदान से दूर थे और युवेंटस के लिए तीन मैच नहीं खेल सके। युवेंटस ने कहा कि उनका नतीजा नेगेटिव आया है और अब वह पृथकवास से बाहर हैं।

रोनाल्डो को संक्रमण पुर्तगाल के साथ अंतरराष्ट्रीय ब्रेक के दौरान हुआ था। वह क्रोटोन और हेल्लास वेरोना के खिलाफ ड्रा रहे सीरि ए मैच और बार्सीलोना से हारे चैम्पियंस लीग मैच में नहीं खेल सके थे। वह रविवार को स्पेजिया के खिलाफ सीरि ए मैच में खेल सकते हैं। 

NO Such Result Found