Sports

तुरिन (इटली) : ऐसे समय में जबकि लियोनेल मेस्सी का विश्व फुटबॉल में भविष्य सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है तब लंबे समय से उनके प्रतिद्वंद्वी रहे क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने युवेंटस के प्रति अपनी पूरी प्रतिबद्धता दिखाते हुए कहा कि वह इस इतालवी क्लब को हर प्रतियोगिता में शीर्ष पर देखना चाहते हैं।

रोनाल्डो ने युवेंटस के साथ चार साल का करार किया है और अब वह इस क्लब की तरफ से तीसरे सत्र में खेलने के लिये तैयार हैं। रोनाल्डो ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, ‘मैं युवेंटस के खिलाड़ी के तौर पर अपने तीसरे सत्र के लिये तैयार हो रहा हूं तथा मेरा जुनून और जज्बा हमेशा की तरह चरम पर हैं।'

उन्होंने कहा, ‘प्रतिबद्धता, समर्पण और पेशेवरपन। मेरी पूरी शक्ति तथा मेरे साथियों और युवेंटस के स्टाफ की मदद से हम फिर से इटली, यूरोप और विश्व में अपनी पताका लहराने का प्रयास करेंगे।' रोनाल्डो ने युवेंटस को पिछले दो सत्र में सेरी ए का खिताब जीतने में मदद की लेकिन वह अभी तक टीम को चैंपियन्स लीग का खिताब दिलाने में नाकाम रहे हैं। 

NO Such Result Found