स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह का जन्मदिन है और इस खास मौके पर खिलाड़ी ने उन्हें सोशल मीडिया पर मुबारकबाद भेजी है और साथ ही उनकी कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं। रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट मैचों में खेलते हुए नजर आएंगे जिसके लिए वह ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं।
रोहित ने पत्नी रितिका के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, जन्मदिन मुबारक रो डार्निंग, तुम्हें हमेशा के लिए प्यार करता हूं। रोहित की इस पोस्ट पर 13 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और सैकड़ों फैंस ने इस पर कमेंट्स करते हुए रितिका को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। देखें रितिका-रोहित की तस्वीरें -





गौर हो कि रोहित के आईपीएल के दौरान चोट लग गई थी जिसके बाद वह टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाने की बजाए भारत लौट आए थे। इसके बाद उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब की प्रक्रिया पूरी की और 11 दिसम्बर को फिटनेस टेस्ट पास किया जिसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाने की अनुमति मिली। फिलहाल वह ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटाइन से गुजर रहे हैं। क्वारंटाइन समय पूरा होने और कोरोना टेस्ट में नेगेटिव आने के बाद वह टीम के साथ जुड़ेंगे और तीसरे टेस्ट में खेलते नजर आएंगे।