जालन्धर : जयपुर के सवाई माधो सिंह स्टेडियम में जब राजस्थान रॉयल्स और मुंबई की टीम आमने-सामने थे, तो स्टेडियम में बैठे दर्शकों की नजर स्पैशल बॉक्स के एक कोने पर ही थी, जहां मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) और उनकी बेटी समायरा (Samaira Sharma) बैठी थी। पति रोहित का मैच देखने विशेष तौर पर पहुंची रितिका की गोद में प्यारी सी समायरा कभी स्माइल करते तो कभी उंघते हुए दिखी।
देखें रितिका और समायरा की फोटोज-