स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी मैच के दौरान सबसे तेज 11,000 वनडे रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने चौका लगाकर यह रिकॉर्ड पूरा किया। रोहित ने सबसे कम पारियों में 11,000 वनडे रन बनाने के मामले में सचिन तेंदलुकर, रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली जैसे दिगग्जों को पछाड़ दिया है। हालांकि वनडे में सबसे तेज 11 हजारी विराट कोहली ही हैं जो रोहित से कमी कम पारियों में इस मुकाम तक पहुंचे हैं।
रोहित शर्मा ने 261 इनिंग्स में 11,000 वनडे रन बनाए हैं जबकि सचिन ने यह रिकॉर्ड 276 इनिंग्स में बनाया था। सचिन के बाद चौथे नम्बर पर पोटिंग हैं जिन्होंने 286 इनिंग्स में 11,000 वनडे रन बनाए थे। गांगुली ने 288 इनिंग्स में यह कमाल किया था। वहीं अगर किंग कोहली की बात करें तो उन्होंने 11000 वनडे रन बनाने के लिए मात्र 222 इनिंग्स ही खेली हैं जोकि इन सबसे कही कम हैं।
सबसे कम पारियों में 11,000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी
222 विराट कोहली
261 रोहित शर्मा
276 सचिन तेंदुलकर
286 रिकी पोंटिंग
288 सौरव गांगुली
गौर हो कि भारत और बांग्लादेश के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी का दूसरा मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी का फैसला लेते हुए खराब शुरूआत रही। लेकिन तौहीद हृदोय (101) तथा जकर अली (68) की छठी विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी की बदौलत 49.4 ओवर में सभी 10 विकेट गंवाकर भारत को 229 रन का लक्ष्य दिया है। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने जसप्रीत बुमराह की कमी को पूरा करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए। वहीं अक्षर पटेल हैट्रिक से चूक गए लेकिन हर्षिण राणा के साथ 2-2 विकेट अपने नाम किए।