Sports

रीगा , लातविया ( निकलेश जैन ) रीगा यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट के छठे राउंड मे भारत के ग्रांड मास्टर अर्जुन कल्याण नें खिताब के बड़े दावेदार हमवतन प्रग्गानंधा को शानदार हाथी के एंडगेम में पराजित करते हुए सयुंक्त बढ़त मे अपना स्थान बना लिया । अभी कुछ दिन पहले ही ग्रांड मास्टर बने अर्जुन नें काले मोहरो से खेलते हुए क्वीन्स इंडियन क्लासिकल ओपनिंग में प्रग्गानंधा को 81 चालों में हार मानने पर मजबूर कर दिया । शीर्ष 6 टेबल में अर्जुन जीतने वाले अर्जुन एकमात्र खिलाड़ी रहे । अन्य मुकाबलों में अर्मेनिया के अराम हकोबयन नें लातविया के इगोर कोवालेंकों से , भारत के अर्जुन एरिगासी नें हमवतन एसएल नारायनन से , भारत के डी गुकेश नें इज़राइल के स्मिरिन जिया से , भारत के निहाल सरीन ने लिथुअनिया के पौलुइस पुल्टिनेविकिउस से ,भारत के अरविंद चितांबरम नें टर्की के सनाल वाहप से ड्रॉ खेला । छह राउंड के बाद भारतीय खिलाड़ियों में एसएल नारायनन , अर्जुन एरिगासी , अर्जुन कल्याण और डी गुकेश 5 अंको पर खेल रहे है जबकि निहाल सरीन , अरविंद चितांबरम , प्रणव आनंद , मुरली कार्तिकेयन , आदित्य मित्तल 4.5 अंको पर खेल रहे है ।