Sports

बेंगलुरु : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाख ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने आईपीएल पदार्पण में 20 रन देकर तीन विकेट के शानदार प्रदर्शन करने के बाद कहा कि वह अपनी ‘नकल बॉल’ डालने को लेकर थोड़ा हिचक रहे थे लेकिन टीम प्रबंधन के उन्हें ‘खुद को अभिव्यक्त’ करने की बात कहने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा। 

इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी लेंथ, रफ्तार में विविधता और ‘नकल बॉल’ का चतुराई से इस्तेमाल किया जिससे दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज हैरान रह गए। वैशाख ने आरसीबी की 23 रन की जीत के बाद कहा, ‘मैं ‘नकल बॉल’ डालने के लिए तैयार नहीं था लेकिन फॉफ (डुप्लेसी) आए और उन्होंने मुझे फिर कहा, ‘तुम थोड़ी धीमी गेंद डाल सकते हो’ तो मैंने सोचा कि मैं ऐसा करूंगा और मुझे विकेट मिल गया।’ 

उन्होंने कहा, ‘यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रबंधन ने मुझे खुद को अभिव्यक्त करने को कहा इसलिए मुझे लगता है कि मैंने ऐसा किया और मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं।’ वैशाख ने अपना पहला आईपीएल विकेट डेविड वॉर्नर के रूप में लिया और उनकी ‘नकल बॉल’ ने अक्षर पटेल को आउट किया।उन्होंने कहा, ‘मैं इस पर दो साल से काम कर रहा हूं इसलिए मुझे लगता है कि आखिरकार इसका फल मिल गया।’