खेल डैस्क : चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले में चौथे ओवर के दौरान ही गजब ड्रामा देखने को मिला। आरसीबी ने मैच की बेहतरीन शुरूआत की और पहले चार ओवर के अंदर ही स्कोर 60 तक पहुंचा दिया। इस दौरान आरसीबी के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने मिशेल स्टार्क की एक ओवर में कोहली के साथ मिलकर 30 रन खींच लिए। सॉल्ट की विकेट नाटकीय तरीके से गई। क्योंकि कोहली के बीच मैदान रन लेने से मना करने पर सॉल्ट को अपनी विकेट गंवानी पड़ी।
यह घटना चौथे ओवर की 5वीं गेंद पर हुई जब साल्ट ने गेंद को पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लेने की कोशिश की। विराट पहले तो दौड़ पड़े लेकिन क्रीज के बीच आकर मना कर दिया। साल्ट को क्रीज पर वापस लौटने में देर हो गई। विकेटकीपर केएल राहुल ने गेंद पकड़ी और सॉल्ट के विकेट उड़ा दिए। साल्ट मैदान पर थे और हैरान होकर कोहली को देख रहे थे। इसके अलावा, प्रशंसकों ने विराट को जमकर ट्रोल किया और विकेट के पीछे पूर्व आरसीबी कप्तान को दोषी ठहराया।
फैंस ने कोहली और आरसीबी टीम को जमकर ट्रोल किया और मीम्स चलाए।
ऐसा रहा मुकाबला
164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब दिल्ली की टीम ने 30 रन पर तीन विकेट गंवा लिए थे तो केएल राहुल ने एक छोर संभाला और 53 गेंदों पर 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 93 रन बनाकर अपनी टीम को 18वें ओवर के अंदर जीत दिला दी। राहुल का ट्रिस्टन स्टब्स ने बाखूबी साथ दिया जिन्होंने 23 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाए। इससे पहले आरसीबी ने पहले खेलते हुए तेजतर्रार शुरूआत की थी। उन्होंने चार ओवर के अंदर ही 60 रन बना दिए। लेकिन इसके बाद विकेटों का पतन शुरू हो गया। आरसीबी 20 ओवरों में 163 रन ही बना पाई। आरसीबी की ओर से फिल सॉल्ट और टिम डेविड ने 37-37 रन बनाए। यह दिल्ली की सीजन में चौथी जीत है।
अंक तालिका में दिल्ली दूसरे स्थान पर
आईपीएल 2025 की अंक तालिका में दिल्ली कैपिटलस चार मैचों में चार जीत हासिल करने के बावजूद दूसरे स्थान पर बनी हुई है। पहले स्थान पर गुजरात टाइटंस है जोकि पांच मैचों में चार जीत के अलावा बेहतर नेट रन रेट बनाए हुए हैं। दिल्ली अब तब लखनऊ (1 विकेट), हैदराबाद (7 विकेट), चेन्नई (25 रन), बेंगलुरु (6 विकेट) के खिलाफ भिड़ी हैं जहां उन्हें जीत हासिल हुई है। वहीं, हार के साथ आरसीबी तीसरे स्थान पर आ गई है। उन्होंने 5 मैचों में 3 जीत और 2 हार दर्ज की है। आरसीबी को गुजरात और दिल्ली से हार मिली है। जबकि कोलकाता, चेन्नई और मुंबई के खिलाफ उन्हें जीत मिली है।